Deoghar-May-Day : ‘जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है, जिनके सपने हमेशा रहते चूर-चूर हैं, वह और कोई नहीं साहब….लोगों के शौक पूरे करने वाला मजदूर है”

राशिफल

देवघर : देवघर में मजदूर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच संकल्प शाखा के द्वारा महिला और पुरुष मजदूरों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान लाने की कोशिश की गई. इस अवसर पर संकल्प शाखा द्वारा चूड़ा, चना, चिनिया बादाम, बिस्कुट, मिल्क शेक बांटा गया और महिला मजदूर को साड़ियां भी प्रदान की गई. इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए महिला और पुरुष मजदूरों को मल्टी विटामिन, आयरन, विटामिन सी, कैल्शियम के सप्लिमेंट्स भी बांटे गए, जिससे उनकी इम्यूनिटी बूस्ट हो सके. संकल्प शाखा के द्वारा यहां एक छोटी सी पहल की गई, जिससे मजदूरों के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान आ सके. यह प्रोग्राम शाखाध्यक्ष आरती शर्मा के नेतृत्व में हुआ है, जिसमें सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!