JAMSHEDPUR EDUCATION PROTEST: एलबीएसएम कॉलेज में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ी, दो गंभीर

राशिफल

जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में छात्रों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दिन सुबह अनशन पर बैठे सातों छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी. इनमें से एक सुनील तियु की तबीयत अत्यधिक बिगड़ने पर निकटस्थ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. आमरण अनशन पर बैठे छात्रों में सुनील तियु के अलावा संजीव कुमार मुर्मू, देवीलाल टुडू, अजय देवगम, करनजीत हांसदा, रमेश सोरेन व कल्याण मार्डी शामिल हैं. छात्रों ने कहा कि आमरण अनशन का तीसरा दिन है.

अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत लगातार नाजुक होती रही है. अनशन को कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का समर्थन मिल रहा है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. छात्रों ने कहा कि इस रवैये से स्पष्ट होता है कि सरकार राज्य में भाषा का विकास के संबंध में थोड़ा भी नहीं सोच रही है. सरकार छात्रों की समस्या को सुनना नहीं चाहती है. इसलिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. दूसरी ओर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए समाज के बुद्धिजीवी व समाजसेवी कुमार चंद्र मार्डी ने अनशन स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!