Jamshedpur-Police-Workshop : क्रमिनल लॉ को लेकर प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों के लिए कार्यशाला, डीआईजी राजीव रंजन ने दिए कई टिप्स, कहा- यंग ऑफिसरों को सीखने की जरूरत

राशिफल

Jamshedpur : शनिवार को जमशेदपुर के लोयला स्कूल स्थित प्रेक्षागृह में जमशेदपुर पुलिस द्वारा क्रिमिनल लॉ औऱ अनुसंधान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. इस कार्यशाला का आयोजन 2018 बैच के प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के लिए किया गया था, जहां डीआईजी ने उन्हें पुलिस विभाग से जुड़े कई सारे टिप्स दिए. डीआईजी ने सीआरपीसी, सीडीआर एनालिसिस, सोशल पुलिसिंग पर मौजूद सभी प्रशिक्षुओं से जानकारी साझा करते हुए कुछ विषयों पर थोड़ा और सुधार किए जाने का निर्देश दिया.

विभाग में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की कमी के सवाल पर डीआईजी राजंवी रंजन सिंह ने जोर देते हुए कहा सीमित संसाधनों के बीच बेहतर आउटपुट देना ही कुशल प्रशासक का काम होता है. उन्होंने विभाग में तकनीक को मजबूत बनाने की वकालत की. प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को आनेवाले समय में कैसे काम करना है, उक्त कार्यशाला में इसकी विस्तार से परिचर्चा की गई. डीआईजी ने कोल्हान के दूसरे जिलों सरायकेला और चाईबासा में भी ऐसे कार्यशाला आयोजित किए जाने की बात कहीं. उन्होंने यंग पुलिस अधिकारियों से कहा कि उन्हें और सीखने की जरूरत है. उन्हे गिरफ्तारी की प्रक्रिया के अलावा आरोपी को कितने समय पर थाना परिसर में रखना है, गिरफ्तारी के समय आरोपी को क्या-क्या हक होता है, इन सब के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अफसरों को एनएचआरसी की गाईडलाइन की जानकारी होनी चाहिए. जानकारी के आभाव में ही पुलिस गलती कर बैठती है. उन्होने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए आगे अच्छे काम की शुभकामनाएं भी दी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!