Jamshedpur rural divyang issue- बोड़ाम में दिव्यांगों की समस्याओं से अवगत हुए विधायक मंगल कालिंदी, कहा- विधानसभा में उठाएंगे आवाज

राशिफल

बोड़ाम : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड के डाक बंगला में दिव्यांगों के साथ विधायक मंगल कालिंदी ने बैठक की. इस दौरान विकलांग व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांगों ने बताया कि सरकारी नियम के अनुसार मिलने वाली सरकारी योजनाओं की सुविधाओं से वंचित वे वंचित है. प्रधानमंत्री आवास योजना बिरसा आवास, अंतोदय कार्ड, नरेगा में सभी को जॉब कार्ड उपलब्ध कराना, केसीसी के किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना, बैटरी वाला ट्राईसाईकिल, सभी को प्रतिमाह 3 हजार रुपये, जरूरत के अनुसार वाले को व्हीलचेयर, ब्याज मुक्त ऋण तथा 50 फीसदी छूट ऋण उपलब्ध कराने की मांग विधायक से की गयी है. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर ही विधायक ने प्रखंड विकास अधिकारी से बातकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया और अगले महीने दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड विकास कार्यालय में 11 फरवरी को एक अहम बैठक का भी आयोजन किया जाएगा. मौके पर ही सभी दिव्यांग बुजुर्ग और भाई बहनों को विधायक मंगल कालिंदी ने आश्वासन दिया है कि उनकी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा में भी आवाज उठाई जाएगी. मौके पर प्रखंड प्रतिनिधि छोटू लाल हासदा, 20 सूत्री सदस्य काजल सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विनय मंडल, हिमांशु महतो, बहादुर सहीस, खगेन महतो, शिव शंकर महतो, शंभूनाथ सिंह, शंकर प्रमाणिक आदि लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!