खबरjamshedpur Sahastra Chandi Mahayagya- बिष्टुपुर राम मंदिर में नव कुंडीय श्री सहस्त्र...
spot_img

jamshedpur Sahastra Chandi Mahayagya- बिष्टुपुर राम मंदिर में नव कुंडीय श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ 28 से 5 जनवरी तक, 28 को लक्ष्मी नारायण परमहंस मंदिर से निकलेगी भव्य कलश यात्रा, माता की भक्ति रस में झूमेगी लौहनगरी

राशिफल

जमशेदपुर: श्रीविद्या शक्ति सर्वस्वम परिवार की ओर से लौहनगरी जमशेदपुर में दूसरी बार श्री अम्बा यज्ञ नव कुंडीय श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुर में 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक होगा. इसके तहत 28 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से लक्ष्मी नारायण गोस्वामी परमहंस मंदिर से 1100 महिलाओं द्वारा विशाल एवं भव्य कलश यात्रा निकलेगी. यह कलश यात्रा बिस्टुपुर रीगल चौक मुख्य मार्ग होते हुए बिस्टुपुर राम मंदिर में समापन होगी. इसी दिन संध्या 3 बजे अरवी मंथन द्वारा अग्नि प्रज्वलित की जाएगी. 29 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 4 जनवरी तक प्रतिदिन यज्ञ हवन 37 जोड़ो द्वारा 701 आहुति के माध्यम से विधिवत रूप से 71 वैदिक विद्वान द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञाचार्य श्री नेमि चंद शास्त्री की देखरेख में संपन्न होगा. 28 दिसंबर को प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा परम पूज्य विजय गुरूजी महाराज (चेन्नई) के मुखार बिन्द से होगी. कथा के उपरांत सभी भक्तों के बीच भंडारा का भी आयोजन किया गया है.(नीचे भी पढ़े)

यज्ञ एवं हवन हेतु ( 31 सो) स्क्वायर फीट की पूर्ण रूप से नए लोहे की शीट से यज्ञशाला निर्माण किया गया है. कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगर द्वारा पुरे राम मंदिर एवं माता का श्रृंगार फूलों द्वारा भव्य एवं आकर्षक किया जायेगा. भंडारा एवं प्रसाद जोधपुर से आये 100 रसोइया द्वारा किया जायेगा. प्रचार वाहन द्वारा जमशेदपुर के आस पास के विभिन्न शहरों में घूम घूम कर इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. कथास्थल पर 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था पक्का वाटर प्रूफ डॉम पंडाल का निर्माण किया गया है. शहर एवं आस पास के विभिन राजनैतिक धार्मिक सामाजिक लोगो को आमंत्रण पत्र भेज कर इस महान यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा जा रहा है. शहर के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्था भी इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग कर रही है.(नीचे भी पढ़े)

जानकारी के अनुसार चांडिल, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, मुसाबनी, पुरुलिया, बलरामपुर, पटमदा, बांदवान के अलावा चेन्नई, मिदनापुर, बोकारो, हैदराबाद, शिलॉन्ग कोलकाता, गोवाहाटी, सम्बलपुर, खड़कपुर इत्यादि स्थानों से हजारों भक्त भाग लेंगे. शहर के तमाम प्रेमी भक्तों से विनम्र अनुरोध है कि समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य के भागी बने एवं अपना जीवन सफल बनायें. 31 दिसंबर को विशेष आकर्षक के रूप में माता की चौकी का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 की विदाई एवं 2023 नववर्ष का स्वागत बड़ी धूमधाम से माता के चरणों में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भजनों की गंगा प्रवाहित करने हेतु शहर के भजन गायक के अलावा भारत वर्ष की प्रख्यात भजन गायिका उमा लहरी (जयपुर) द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading