jamshedpur-Sonari-BJP : भाजपा सोनारी मंडल ने जरूरतमंद परिवार की बिटिया की शादी में आर्थिक मदद एवं राशन सामग्री प्रदान की

राशिफल

जमशेदपुर : सोनारी रुपनगर बस्ती के तंगहाल परिवार के रंजीत धीवर की सुपुत्री पति कुमारी की शादी के लिए भाजपा सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार के द्वारा शादी पार्टी के लिए राशन एवं कुछ आर्थिक मदद गयी. इस पुनित कार्य के दौरान मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार के अलावा किशोर साहू, संजय रजक, डॉ राजीव, भरत भूषण, विराज दे, जगन्नाथ धीवर, राकेश धीवर, सुनील राय, नीरज प्रसाद एवं बस्तीवासी उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!