

जमशेदपुर : भोजपुरी नव चेतना मंच के अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने कहा है कि जमशेदपुर सांसद विद्युत महतो द्वारा देश के संसद में भारतीय रेल प्रशासन के उदासीन रवैये पर प्रश्न उठाते हुए वर्षों से लंबित भोजपुरिया समाज के बक्सर से टाटानगर रेल सेवा और टाटानगर से बलिया रेल सेवा बहाल करने की मांग को उठाया गया है. इससे भोजपुरिया समाज गदगद है. वहीं मंच जल्द ही सांसद का स्वागत करेगा. उन्होने कहा है कि हर जगह, हर वक्त स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा हर प्लेटफार्म पर आवाज उठाने का कार्य किया जाता रहा है. इसके लिए समस्त भोजपुरिया समाज अपने सांसद के प्रति कृतिज्ञता व्यक्त करता है, लेकिन रेलवे प्रसाशन के द्वारा कोई सार्थक पहल नही करना उसकी नाकामियां को साबित करता है जो अति निंदनीय है. एक तरफ इस शहर के सासंद जो हर वक्त जनता के बीच जनता के लिए जनता की सेवा में सदैव ततपर रहते हैं और भारतीय रेल निद्रा की भूमिका में है. इस विषय पर रेलवे प्रशासन को जल्द से जल्द गम्भीरता को समझ जनता के हक में फैसला ले लेना चाहिए, अन्यथा मंच आंदोलन करने को बाध्य होगा.
