Saraikela murder case- सरायकेला पुलिस की कामयाबी, चंद घंटों के अंदर चाची के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

राशिफल

सरायकेला : पुलिस ने चंद घंटों के भीतर थाना क्षेत्र के पाटाहेंसल गांव निवासी 55 वर्षीय शिवा दोंगो उर्फ कंदरू दोंगो को अपनी बड़ी चाची के हत्यारोपी भतीजे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. विदित हो कि सोमवार तड़के शिवा दोंगो ने अपनी सगी चाची जिंगी दोंगो एवं चाचा विश्वनाथ दोंगो पर लोहे के सब्बल से हमला कर घायल कर दिया था. जहां इलाज के क्रम में जिंगी दोंगो की मौत हो गई थी. वहीं विश्वनाथ दोंगो अभी भी इलाजरत हैं. मृतक के पुत्र रामचन्द्र दोंगो ने अपने चचेरे भाई शिवा दोंगो पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी शिवा दोंगो को हत्या में प्रयुक्त सब्बल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. (नीचे भी पढ़ें)

पुलिस ने हत्यारे के शरीर पर लगे खून का नमूना भी संग्रह किया है, जिससे साबित होता है कि शिवा ने ही हत्या की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि हत्यारोपी भतीजे के माता-पिता यानी मृतक की देवर-देवरानी के बीच विवाद हुआ था. जिसपर मृतक जिंगी दोंगों एवं घायल विश्वनाथ दोंगो ने फटकार लगाई थी. जिसे शिवा ने दिल पर ले लिया उसी का बदला लेने के उद्देश्य से उसने अपने चाचा-चाची पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमे उसकी चाची की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल एक टीम को वहां भेजा गया. जहां हत्यारोपी घायलों के शव के पास ही बैठा हुआ था. जिसे काबू में कर दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां जिंगी दोंगो ने दम तोड़ दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!