खबरsinghbhum-chamber-agm-सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स की 71वीं आमसभा में चारों उपसमिति के प्रस्ताव ...
spot_img

singhbhum-chamber-agm-सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स की 71वीं आमसभा में चारों उपसमिति के प्रस्ताव  पारित, ये सारे प्रस्ताव हुए पारित, यह हुई चर्चा

राशिफल

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 71वीं आमसभा जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में आयोजित किया गया. इस आमसभा में पिछले साल भर चैम्बर द्वारा किये गये गतिविधियों का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. आमसभा की शुरूआत अध्यक्षीय भाषण के साथ शुरू करते हुए अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित सभी उपस्थित पूर्व अध्यक्षों  मुरलीधर केडिया, जी.आर. गोलछा, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-2023 कार्यकाल के लिए चुनी गई उनकी कार्यसमिति ने उपलब्धि हासिल करते हुए 100 कार्यक्रमों का आयोजन पूरा किया है. यह उपलब्धि पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और चैम्बर के सभी सदस्यों के भागीदार और सहयोग से पूरा हुआ है. उन्होंनें अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के पहले वर्ष में उद्योग, व्यापार में आई कई समस्याओं को निराकरण सदस्यों के मदद से पूरा किया. इसमें कृषि बाजार उत्पादन समिति पर 2 प्रतिशत बाजार शुल्क, सैरात बाजार, साकची बाजार बैरिकेटिंग का मु्द्दा, व्यापारियों एवं उद्यमियों से लूट की वारदात जैसे मुद्दे पर चैम्बर ने मुखर होकर अपना विरोध जताया. जनकल्याण और सामाजिक सरोकार के तहत पूर्व उपाध्यक्ष स्व0 दिनेश चौधरी की स्मृति में रक्तदान शिविर, आधार कार्ड कैम्प, कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैम्प, पासपोर्ट सेवा केन्द्र की क्षमता को बढ़वाना इत्यादि कार्या को किया. वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देने हेतु कॉर्पोरेट कंपनियों उच्च पदाधिकारियों को चैम्बर आमंत्रित कर संवाद करना, विभागों के साथ त्रैमासिक बैठकें आयोजित किया गया. आमसभा का संचालन करते हुए मानद महासचिव मानव केडिया ने पिछले एक वर्ष के दौरान किये गये कार्यो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष मे 100 से अधिक कार्यक्रम एवं बैठकों का आयोजन कार्यसमिति सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से संभव हो पाया. चारों उपसमिति के उपाध्यक्षों नितेश धूत, दिलीप गोलछा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल एवं सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी के द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान अपने-अपने उपसमितियों से संबंधित कार्यों एवं प्रस्तावों को भी आमसभा में रखा गया.(नीचे भी पढ़े) 

उद्योग उपसमिति का प्रस्तावस्थानीय उद्योगों को डीवीसी बिजली की उपलब्धता एवं राज्य के दूसरे जिलों के अनुसार सामान बिजली दर, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा, जियाडा लैंड एलाउटमेंट पॉलिसी को उद्योग फ्रेंडली बनाने हेतु सतत् प्रयास, उद्योगों को दूसरे जगहों पर जगह उपलबध कराना, कोल्हान में उद्योगों के विकास हेतु लैंड बैंक एवं फूड प्रोसेसिंग पार्क की स्थापना, इंजीनियरिंग संयंत्रों की कोल्हान में स्थापनाव्यापार एवं वाणिज्य उपसमिति का प्रस्तावजमशेदपुर में ट्रेड कमीश्नर की स्थापना, सैरात की भूमि पर बने बाजारों को आधुनिक बाजार के रूप में विकसित किया जाय एवं दुकानदारों को मालिकाना हक दिया जाय। व्यवसायियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ, व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, बाजार समिति में व्याप्त समस्याओं का निराकरण, दुकानदारों को मालिकाना हक दिया जाय, देष में जो भी व्यापारी/उद्योगपति जीएसटी में पंजीकृत हैं, केन्द्र/राज्य सरकार को उनके लिये बीमा की व्यवस्था, केन्द्र एवं राज्य में ऑनलाईन व्यवसाय से जुड़े कंपनियों के लिये कड़े नियम-कानून बनाते हुये इनको टैक्स के दायरे में लाया जाय, अन्य राज्यों की तर्ज पर थोक वस्त्र विक्रेताओं के लिये एक वृहद सामूहिक बाजार की व्यवस्था हेतु राज्य सरकार, सरकारी दर पर जमीन का आवंटन, विकसित राज्यों की तर्ज पर जमषेदपुर में भी ट्रेडिंग कलस्टर की स्थापना इत्यादि जनसंपर्क एवं कल्याण उपमिति का प्रस्तावजमशेदपुर या इसके आसपास एयरपोर्ट का निर्माण, बाजारों में महिलाओं के लिये पिंक टायलेट का निर्माण, जुगसलाई ओवरब्रिज का निर्माण 31.12.2022 तक पूर्ण किया जाये, होल्डिंग टैक्स,  कीनन स्टेडियम का कायाकल्प, सैरात बाजार की दुकानों का किराया निर्धारण, जमषेदपुर में मल्टी स्पेषलिटी अस्पताल, उच्च शिक्षा/अंतर्राष्ट्रीय मानक विश्वविद्यालय, पर्यटन का विकास  इत्यादिटैक्स एवं फायनांस – उपसमिति के द्वारा डायरेक्ट एवं इनडायरेक्ट टैक्स से संबंधित प्रस्ताव लाये गये.(नीचे भी पढ़े) 

कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्यय का ब्यौरा आमसभा में प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. पूरे आमसभा के लिये ई.वोटिंग की व्यवस्था की गई थी जिसे स्क्रूटनाईजर के रूप में सीए जगदीष खंडेलवाल ने संभाली. पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, जीआर. गोलछा, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया ने भी आम सभा को संबोधित किया. आमसभा में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलछा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल एवं सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा,  बी.एन. शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, बजरंगलाल अग्रवाल, विष्णु गोयल, अभिषेक अग्रवाल, मोहित मूनका, सन्नी संघी, अषोक मोदी, शिवप्रकाश शर्मा, रामू देबुका, श्रवण देबुका, सुधीर सिंह, भरत वसानी, रमेश सोंथालिया, आकाश मोदी, चन्द्रकांत जटाकिया, मनोज गोयल, मनोज कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा,  आनंद चौधरी, संजय देबुका, पवन नरेडी, मोहित साह, अमीष अग्रवाल, अभिषेक नरेडी, चन्दन कांवटिया, पुनीत कांवटिया, अमित अग्रवाल, जसविंदर सिंह, लखन मूनका, बलराम प्रसाद, प्रषांत अग्रवाल, अशोक मोदी, मनोज चेतानी, हर्ष अग्रवाल, दिलीप गोयल, शुभम सेन, ओमप्रकाश इनानी,चेतन राठौढ़ सहित सैकड़ों सदस्यों उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading