खेलbhojpuriya-cricket-भोजपुरीया क्रिकेट लीग में ग्रुप-ए से शील्ड, जेएससीसी, शौर्य और राही की...
spot_img

bhojpuriya-cricket-भोजपुरीया क्रिकेट लीग में ग्रुप-ए से शील्ड, जेएससीसी, शौर्य और राही की टीमें क्वाटरफाइनल में

राशिफल

जमशेदपुर : गोलमुरी के केबुल वेलफेयर क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे भोजपुरीया क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए ग्रुप-ए के प्री-क्वार्टरफाइनल मैचों में चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगहें सुनिश्चित कर लिए है. शेष चार अपनी स्थान पक्की करने के लिए शुक्रवार को ग्रुप-बी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों में भिड़ेंगी. गुरुवार को खेले गए चार मैचों में जीतकर शील्ड इलेवन, जेएससीसी एकादश, शौर्य इलेवन और राही एकादश की टीमों ने अपने-अपने नॉकआउट मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्का कर लिया है. आठ ओवरों के प्रारूप वाले इस फ़टाफ़ट क्रिकेट लीग का आयोजन जमशेदपुर की सामाजिक संस्था भोजपुरी नवचेतना मंच के तत्वावधान में हो रहा है. प्री-क्वार्टर फाइनल का पहला मैच रितिका इलेवन और राही एकादश की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दूसरी पारी में 72 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर पहले ही जीत दर्ज़ कर लिया. दूसरे मुक़ाबले में आर्मी फ़ाइटर्स और शील्ड इलेवन की टीमों का भिड़ंत हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए शील्ड इलेवन की टीम ने सलामी बल्लेबाजों की आतिशी पारी के बदौलत आठ ओवरों में 171 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. ओपनर धीरज कुमार में इस टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक भी जड़ा. धीरज ने मात्र 19 गेंदों में दस छक्कों की मदद से सर्वाधिक 73 रन बनाए. नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्मी फ़ाइटर्स की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही और आठ ओवरों में मात्र 74 रन ही बना सकी। गुरुवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में बजरंग वॉरियर्स और शौर्य इलेवन का भिड़ंत हुआ. शौर्य टीम की सधी गेंदबाजी के आगे वॉरियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 58 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए शौर्य इलेवन टीम के कप्तान सुशील पांडेय ने आठ गेंदों में 28 रन बनाये. शौर्य इलेवन ने महज़ चौथे ओवर में ही जीत हासिल किया। दिन के आखिरी मैच में साईं स्पोर्टिंग और जेएससीसी कि टीमें आमने सामने रहीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए साईं सपोर्टिंग की टीम ने निर्धारित ओवरों में 75 रन बनाये. जेएससीसी की टीम ने पाँचवें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. बल्लेबाज हरीश ने ताबड़तोड़ सर्वाधिक 43 रन बनाये. टूर्नामेंट में मनोज श्रीवास्तव, सोनू कुमार, अजमल, चितरंजन और राजू कुमार ने अंपायर की जिम्मेदारी निभाए. आयोजन में मुख्य रूप से अप्पू तिवारी, जेपी सिंह, रत्नेश सिंह, अंकित आनंद, विकाश कुमार, गौतम दुबे, रंजन सिंह, मोनू कुमार, रौशन सिंह, आनन्द पाठक ,आनन्द मिश्रा, अमर कुमार सिंह, अजित कुमार ,चाणक्य शाह, तनवीर अहसन और सुमित समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही.
शुक्रवार को ग्रूप-बी से होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल :

  • मिस्टू इलेवन और क्लासिक टेल्को
  • राइजिंग जायंट्स और कोनिका इलेवन
  • राइजिंग स्टार और नमन इलेवन
  • शहंशाह इलेवन और एवरग्रीन एकादश.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading