स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1680-मेवाड़ महाराणा राजसिंह का निधन हुआ था.
1796-पेशवा माधव राव द्वितीय ने आत्महत्या कर ली थी.
1867-नेश्नल यूनिवर्सिटी आफ कोलंबिया की आधारशिला रखी गयी थी.
1873-हिन्दू धार्मिक नेता स्वामी रामतीर्थ का जन्म हुआ जो अत्यधिक व्यक्तिगत और काव्यात्मक ढंग के व्यावहारिक वेदांत को पढ़ाने के लिए विख्यात थे.
1875-अर्जेंटीना में पहले टेलीग्राफिक कनेक्शन की शुरुवात हुई थी.
1878-सेलफोर्ट में पहली बार रगबी मैच ब्राउटन और स्वींटन के बीच खेला गया था.
1879-ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहला राजद्रोह का मुकदमा बसुदेव बलवानी फड़के के खिलाफ था.
1881-बॉस्टन सिंफनी आर्केस्ट्रा ने पहला संगीत समारोह आयोजित किया गया था.
1893-पंजाब के महाराज रणजीत सिंह का सबसे छोटा पुत्र दलीप सिंह का निधन हुआ था.
1900-भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अशफ़ाक़ उल्ला ख़ां का जन्म हुआ था.
1903-सामुदायिक नेतृत्व त्रिभुवनदास कृषिभाई पटेल का जन्म हुआ था.
1922-अमेरिकी राजनीतिज्ञ जॉन चैफी का जन्म हुआ था.
1933-सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल का निधन हुआ था.
1937-प्रसिद्ध हिन्दी और उर्दू फ़िल्म अभिनेता कादर खान का जन्म हुआ था.
1954-छत्तीसगढ़ में श्रमिक आन्दोलन के सूत्रधार तथा सहकारिता आन्दोलन के प्रणेता ठाकुर प्यारेलाल सिंह का निधन हुआ था.
1954-बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक जीवनानन्द दास का निधन हुआ था.
1962-भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना भाखड़ा नांगल राष्ट्र को समर्पित की गई थी.
1964-फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्यां पाल सार्त्र ने नोबेल पुरस्कार ठुकराया था.
1975-वीनस-9 अंतरिक्षयान का शुक्र ग्रह पर अवतरण हुआ था.
2004-अंकटाड रिपोर्ट के अनुसार विदेशों में निवेश में भारत 14 वें स्थान पर था.
2004-सीका सम्मेलन में सदस्य देशों ने आतंकवाद से मिलकर निपटने का संकल्प व्यक्त किया था.
2008-इसरो ने भारत के पहले चंद्रयान मिशन चंद्रयान-1 का प्रक्षेपण किया था. इस मिशन से चंद्रमा पर पानी के होने का पता लगाया गया था.
2008-श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से चन्द्रयान-1 का सफल प्रक्षेपण किया गया था.
2016-भारत ने कबड्डी विश्व कप जीता था.
महत्वपूर्ण दिवस-
अंतरराष्ट्रीय हकलाहट जागरूकता दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading