स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1592-अंग्रेजी के प्रसिद्ध कवि जॉन इलियट का जन्म हुआ था.
1721-जहांदर शाह दिल्ली की गद्दी पर बैठे थे.
1777-न्यूयॉर्क ने नया संबिधान अपनाया था.
1878-उर्दू के जनक मौलवी अब्दुल हक का जन्म हुआ था.
1888-उत्तर प्रदेश में ओले गिरने से कई लोगों की मृत्यु हो गई थी.
1914-उड़िसा के प्रसिद्ध साहित्यकार गोपीनाथ मोहंती का जन्म हुआ था.
1924-लेखक चन्द्रबली सिंह का जन्म हुआ था.
1940-आरसीए द्वारा पहला इलेक्ट्रॉन माइकोस्कोप दिखाया गया था.
1947-भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार गौरीशंकर हीराचंद ओझा का निधन हुआ था.
1950-आंध्र-प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का जन्म हुआ था.
1960-एयर इंडिया का पहला जुट विमान बोइग 707 शामिल हुआ था.
1965-मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा का जन्म हुआ था.
1970-भारत के गीतकार व शायर शकील बदायूंनी का निधन हुआ था.
1971-भारत ने पहला टेस्ट क्रिकेट मैच जीता.
1972-अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का जन्म हुआ था.
1977-भारत के 12वें प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल बने थे.
2006-भारत ने अपना पहला विदेशी सैन्य अड्डा ताजिकिस्तान में स्थापित करने की घोषणा की थी.
2011-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के उपग्रह प्रक्षेपण यान ‘पीएसएलवी’ ने तीन उपग्रहो को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading