स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1844-प्रसिद्ध वकील, न्यायाधीश और नेता बदरुद्दीन तैयब जी का जन्म हुआ था.
1926-बालीवुड अभिनेता राजकुमार का जन्म हुआ था.
1932-भारतीय वायुसेना का गठन हुआ था.
1936-हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार एवं उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद का निधन हुआ था.
1965-लंदन की 481 फुट ऊंची डाकघर मीनार को खोला गया था. यह इंग्लैंड में उस समय की सबसे ऊंची इमारत थी.
1967-बोलिविया में चो गुवारा और उनके दल के लोग पकड़े गए थे.
1970-सोवियत संघ के लेखक एलैकजेंडर सोल्जनित्सन को नोबेल पुरस्कार मिला था.
1979-संपूर्ण क्रांति के प्रणेता और स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण का निधन हुआ था.
1990-भारतीय राजनीतिज्ञ, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी कमलापति त्रिपाठी का निधन हुआ था.
1996-कनाडा की राजधानी ओटावा में आयोजित सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुए थे.
1998-भारत फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन का सदस्य बना था.
2001-इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर 114 लोगों की मौत हुई थी.
2002-पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुनः परीक्षण किया था.
2003-टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने खिताब पर कब्जा जमाया था.
2003-ईरान की शिरीन इबादी को नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की थी.
2004-भारतीय गेहूं पर मौनसेंटो का पेटेन्ट रद्द किया था.
2004-केन्या के पर्यावरणविद वांगरी मथाई को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया था.
2005-कश्मीर में भूकंप से हजारों लोगों की मौत हुई थी.
2007-बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल क़ैद की सज़ा हुई थी.
महत्वपूर्ण दिवस-
भारतीय वायु सेना दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading