
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित नुवोका सीमेंट कंपनी में ठेका मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने कंपनी के मुख्य गेट पर हंगामा मचाया, जिस कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा. नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के ठेका फर्म कैथी इंटरप्राइजेज के मज़दूरो ने किया काम काज ठप किया और मजदूर नेता चंदन पांडेय को जानकारी दी. जानकारी पाकर पहुंचे चंदन पांडेय को मजदूरों ने अपनी समस्या बतायी और कहा कि बोनस, एरियर, नवंबर माह का पेमेंट अभी तक नही मिला है. चंदन पांडेय ने कंपनी प्रबंधन की ओर से अतुल कुमार से बात की. अतुल कुमार ने सारी बातें सुनी और कहा कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का हल हो जाएगा. फिर मजदूरों ने फिर से कामकाज शुरू किया. इस मौके पर राजू कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार आदि उपस्थित थे.