jamshedpur- मानगो जवाहर नगर में पीडीएस दुकानों पर लोगों का हंगामा, सर्वर डाउन होने से नहीं मिल रहा राशन, बायोमैट्रिक सिस्टम खत्म करने की मांग

राशिफल

जमशेदपुर: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 10 स्थित जब्बार राशन स्टोर और रोड नंबर 13 स्थित राशन डीलर की दुकानों पर हंगामा हुआ. रविवार को यहां लाभुक चावल लेने पहुंचे थे. लेकिन कई घंटे बाद भी उन्हें चावल नहीं मिला. दुकानदारों ने उन्हें बताया की सर्वर डाउन होने की वजह से बायोमीट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. इसके चलते उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है.इसके बाद लोगों ने हंगामा किया.लोगों का कहना है कि बायोमीट्रिक सिस्टम खत्म किया जाए.जवाहर नगर के अनवर का कहना है कि वह आटो चलाते हैं.(नीचे भी पढ़े)

सुबह से दुकान पर खड़े हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से दिक्कत आ रही है. वह 10 किलो चावल लेने आए हैं. उनका कहना है कि अगर इसी तरह होता रहा तो वह घर परिवार कैसे चलाएंगे. जल्दी चावल मिल जाता तो वापस जाकर ऑटो चलाते और कुछ कमा लेते. इसी तरह कई महिलाएं भी चार-पांच घंटे से नेटवर्क आने का इंतजार कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि हमेशा ऐसा होता है.कई लोग तो चार-पांच दिन से चक्कर काट रहे हैं और सर्वर डाउन होने की वजह से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!