Jamshedpur rural track jammed- चाकुलिया में आदिवासी सेंगल अभियान ने किया रेलवे चक्का जाम, यातायात प्रभावित, ग्रामीण परेशान

राशिफल

चाकुलिया : आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तले शनिवार की सुबह 6:00 से 9:00 तक आदिवासी समाज के लोगों ने पश्चिम बंगाल के खेमाशुली स्टेशन के पास अपनी मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेल चक्का जाम कर दिया है. आदिवासी समाज द्वारा आंदोलन करने के कारण खड़कपुर और जमशेदपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन का परिचालन बाधित होने के कारण चाकुलिया स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वही ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान टाटानगर से खुलने वाली टाटा-दानापुर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

इसे भी पढ़ें : टाटानगर से खुलने वाली स्टील और इस्पात एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द, दो ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, यात्री परेशान, जाने क्या है वजह

चाकुलिया स्टेशन से लौटती महिलाएं

खेमाशोली स्टेशन के पास आंदोलन कर रहे लोगों से 3 घंटे के बाद प्रशासन ने वार्ता कर रेलवे ट्रैक को जाम मुक्त कर दिया है. सुबह 6:00 बजे से ही आदिवासी समाज के लोग गाजे बाजे के साथ झंडा और बैनर लेकर रेलवे ट्रैक पर उतर आए थे और नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. इस आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. आंदोलनकारी सरना धर्म कोड को लागू करने, पारसनाथ पहाड़ी को आदिवासियों को सौंपने की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक फिलहाल आंदोलनकारियों से बातचीत कर प्रशासन और पुलिस ने रेलवे ट्रैक से जाम हटा दिया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!