Kolhan maoist attack – कोल्हान में फिर माओवादियों का हमला, पंचायत भवन उड़ाया

राशिफल

रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : कोल्हान में नक्सल विरोधी अभियान के बीच माओवादियों ने अपनी धमक दर्ज कराई है. गोइलकेरा इलाके में कदमडीहा पंचायत सचिवालय को बम से उड़ा दिया है. भवन उडाने के बाद माओवादियों ने दीवार पर लिखा है कि 12 से 24 फरवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं. बता दें कि कोल्हान में माओवादियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों का अभियान तेज है. कई बार टोटो इलाके में माओवादी और सुरक्षा बल आमने सामने आ गये थे. माओवादियों के द्वारा दर्जनों बार आईडी ब्लास्ट किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

भाकपा माओवादियों नें पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत में पंचायत भवन को उड़ाया. घटना रात्रि एक बजे की बतायी जा रही है. तेज धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों ने बाहर निकल कर देखा कि पंचायत सचिवालय को उड़ा दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!