स्टूडेंट जोनToday's-history:जानें आज का इतिहास
spot_img

Today’s-history:जानें आज का इतिहास

राशिफल

1699 – शिवाजी के सबसे बड़े पुत्र शम्भाजी का निधन हुआ था.

1702- इंग्लैंड में दैनिक समाचार पत्र पहली बार प्रकाशित किया गया था.

1861- अमेरिका के संघीय राज्यों का संविधान अपनाया गया था.

1915 – भारत के जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारे का जन्म हुआ था.

1927 –रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की विजेता भारतीय महिला चिकित्सक वी शांत का जन्म हुआ था.

1942 – पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का जन्म हुआ था.

1951 – भारतीय पत्रकार व लेखक डॉ अशोक बंसल का जन्म हुआ.

1961- अबु धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायदा अल नाहयान का जन्म हुआ था.

1996 – सैटेनिक वर्सेज के लेखक सलमान रुश्दी के ख़िलाफ़ फ़तवा को ईरान ने वापस लिया था.

1999 – इंफोसिस कंपनी पहली भारतीय कंपनी है जो नशदाक अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की सूची में आई थी.

2001 – संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान का एशिया के चार देशों की यात्रा पाकिस्तान से प्रारमभ की गयी थी.

2004 – स्पेन में तीन रेलवे स्टेशनों पर हुए बम विस्फोटों में काफी लोग घायल हुए थे व 190 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

2006 – यूनानी संसद ने दाह-संस्कार को अनुमति देने वाले क़ानून को बहुमत से पारित किया था.

2008 – मेघालय में 8वीं विधान सभा के 57 सदस्यों ने शपथ ली थी.

2011 – भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा रक्षा करने वाली धनुष और पृथ्वी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया गया था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading