स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1639-ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने तमिनाडु की राजधानी चेन्नई की स्थापनी हुई थी.
1769-फ्रेंकलिन में अमेरिकी अखबार न्यूपोर्ट आर आई, मर्करी की पहली महिला संपादक बनी थी.
1818-भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग का निधन हुआ था.
1848-अमेरिका ने न्यू मैक्सिको पर कब्जा किया था.
1849-आस्ट्रिया ने इटली के शहर वेनिस में चालक रहित गुब्बारों से पहला हवाई हमला किया था.
1851-आस्ट्रेलिया में सोने के क्षेत्रों की खोज हुई थी.
1877-भारत के सुविख्यात कलामर्मज्ञ तथा चिन्तक आनन्द कुमार स्वामी का जन्म हुआ था.
1894-नेटाल भारतीय कांग्रेस की स्थापना महात्मा गांधी द्वारा की गई थी.
1914-ब्रिटिश और जर्मनी सैनिकों के बीच बेल्जियम में पहली मुठभेड़ हुई थी.
1915-फ़िल्म और रंगमंच अभिनेता, निर्देशक और नाटककार सोंभु मित्रा का जन्म हुआ था.
1918-भारत के पहले प्रवीण पायलट इन्द्रलाल राय ने प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान लंदन में जर्मनी के साथ हवाई लड़ाई में मारे गये थे.
1919-प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार गिरिजाकुमार माथुर का जन्म हुआ था.
1921-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी.
1924-हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंगकार हरिशंकर परसाई का जन्म हुआ था.
1934-ग्यारहवीं लोकसभा के सदस्य इलियास आज़मी का जन्म हुआ था.
1955-प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ चिरंजीवी का जन्म हुआ था.
1962-विश्व के पहले परमाणु सम्पन्न समुद्री जहाज ने वर्जीनिया से जॉर्जिया तक की यात्रा पूरी की गई थी.
1978-केन्या के पहले राष्ट्रपति जोमो केन्याता का निधन हुआ था.
1979-राज्य सरकार ने मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया था.
1999-अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक की कार्य योजना को लागू किया गया था.
2008-मध्य प्रदेश सरकार ने बनवासियों के लिए साधारण वन अपराध मामले और मुआवजा वसूली खत्म करने का निर्णय लिया था.
2014-ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद यू. आर. अनंतमूर्ति का निधन हुआ था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading