स्टूडेंट जोनtoday's-history : जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history : जानें आज का इतिहास

राशिफल

1757-ब्रिटिश सैनिकों ने भारत के कोलकाता पर कब्जा किया था.
1878-केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक मन्नत्तु पद्मनाभन का जन्म हुआ था.
1905-हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक कथाकार और उपन्यासकार जैनेन्द्र कुमार का जन्म हुआ था.
1906-प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी थे, जिनका भारत के दुग्ध उद्योग में योगदान डी. एन. खुरोदे का जन्म हुआ था.
1940-भारतीय अमरीकी गणितज्ञ एस. आर. श्रीनिवास वर्द्धन का जन्म हुआ था.
1950-प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारका डॉ. राधाबाई का निधन हुआ था.
1987-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता तथा आधुनिक उड़ीसा के निर्माताओं में से एक हरे कृष्ण मेहताब का निधन हुआ था.
1989-लोकप्रिय नाट्यकर्मी सफदर हाशमी को एक नाटक के दौरान असामाजिक तत्वों ने बड़ी बेहरमी से पीटा इसी कारण उनकी मौत हुई थी.
1899-रामकृष्ण के आदेश के बाद साधु कोलकाता स्थित बेलूर मठ में रहने लगे थे.
1942-द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना ने फिलीपींस की राजधानी मनीला पर कब्जा किया था.
1954-पद्म विभूषण पुरस्कार की स्थापना हुआ था.
1954-भारत रत्‍न पुरस्कार को प्रारम्भ किया गया था.
1970-प्रसिद्ध तैराक बुला चौधरी का जन्म हुआ था.
1989-रणसिंधे प्रेमदास श्रीलंका के राष्ट्रपति बने थे.
1989-प्रसिद्ध मार्क्सवादी नाटककार, कलाकार, निर्देशक एवं गीतकार सफ़दर हाशमी का निधन हुआ था.
1991-तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया था.
2010-गुजराती साहित्यकार राजेन्द्र शाह का निधन हुआ था.
2011-प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बली राम भगत का निधन हुआ था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading