स्टूडेंट जोनtoday's-history : जाने आज का इतिहास
spot_img

today’s-history : जाने आज का इतिहास

राशिफल

1621-महान वैज्ञानिक गैलिलियों ने दूरबीन की खोज की थी.
1831-सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री सावित्रीबाई फुले का जन्म हुआ था.
1833-ब्रिटेन ने दक्षिण अटलांटिक के फ़ॉकलैंड द्वीप पर कब्जा किया था.
1836-एशिया की सबसे पुरानी प्रिंटिंग प्रेस के संस्थापक मुंशी नवल किशोर का उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्म हुआ था.
1871-केरल के सीरियन कैथॉलिक संत तथा समाज सुधारक कुरिआकोसी इलिआस चावारा का निधन हुआ था.
1882-प्रख्यात कलाकार नंदलाल बोस का जन्म हुआ था.
1889-मशहूर स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का जन्म हुआ था.
1894-रवीन्द्र नाथ टैगोर ने शांति निकेतन में पौष मेला का उद्घाटन किया था.
1901-शांति निकेतन में ब्रह्मचर्य आश्रम खुला था.
1903-भारतीय हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक जयपाल सिंह का जन्म हुआ था.
1911-अमेरिका में डाक बचत बैंक का उद्घाटन हुआ था.
1915-प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद का जन्म हुआ था.
1920-अलीगढ़ का एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रूपांतरित हुआ था.
1927-ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक का जन्म हुआ था.
1929-महात्मा गांधी लॉर्ड इरविन से मिले थे.
1938-प्रसिद्ध भारतीय राजनेता जसवंत सिंह का जन्म हुआ था.
1941-बॉलीवुड अभिनेता संजय खान का जन्म हुआ था.
1943-टेलीविजन पर पहली बार गुमशुदा लोगों के बारे में सूचना का प्रसारण किया गया था.
1954-आकाशवाणी व दूरदर्शन की स्वर-परीक्षित एवं मान्यता-प्राप्त कलाकार बागेश्री चक्रधर का जन्म हुआ था.
1959-अलास्का को अमेरिका का 49वां राज्य घोषित किया गया था.
1962-अफ्रीकी देश युगांडा गणतंत्र बना था.
1971-भारत पाकिस्तान युध्द शुरू और राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी.
1972-लेखक व नाटककार मोहन राकेश का निधन हुआ था.
1977-मॉडल, बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग का जन्म हुआ था.
1979-विद्वान् शोधकर्मी समीक्षक परशुराम चतुर्वेदी का निधन हुआ था.
1981-भारतीय पार्श्वगायक नरेश अय्यर का जन्म हुआ था.
2002-भौतिकी का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के रैमण्ड डेविस और जापान के कोशिबा को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की थी.
2002-भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सतीश धवन का निधन हुआ था.
2004-12वें सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस्लामाबाद पहुंचे थे.
2005-भारतीय सरकारी अधिकारी जे एन दीक्षित का निधन हुआ था.
2006-गूगल ने यू-ट्यूब के अधिग्रहण की घोषणा की थी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading