कंपनी एंड ट्रेड यूनियनjamshedpur-police-BIG-success-जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता, एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे निकाल...
spot_img

jamshedpur-police-BIG-success-जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता, एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे निकाल लेने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 70 एटीएम कार्ड बरामद, जानिये कैसे करते थे ये लोग एटीएम कार्ड का खेल, कैसे निकाल लेते थे पैसे, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमशेदपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे उड़ाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से विभिन्न बैंकों के 70 एटीएम बरामद किये है. उनके पास से एक हुंडाइ वेन्यू कार, एक सफेद रंग का आइफोन 11, कुल 9500 रुपये, एक टाइटन कंपनी की घड़ी, एक सिलवर रंग का एमआइ कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी बिहार के गया जिले के न्यू कॉलोनी कालीबाड़ी थाना सिविल लाइन के रहने वाले सुधाकर कुमार और बिहार के गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के भैरवपुर के रहने वाले पवन कुमार शामिल है. इन लोगों ने आजादनगर, मानगो उलीडीह, सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी थाना क्षेत्र, मानगो थाना क्षेत्र, जुगसलाई थाना, बिष्टुपुर और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से दूसरे के एटीएम कार्ड का क्लोनिंग कर पैसे निकाल लिये थे. अपराधियों के पास से कुल 70 एटीएम बरामद किये गये है, जिसमें 22 एटीएम स्टेट बैंक के, 20 एटीएम पंजाब नेशनल बैंक, 11 एटीएम एचडीएफसी बैंक, दो एटीएम कार्ड सेंट्रल बैंक, 8 एटीएम कैनरा बैंक, 5 एटीएम बैंक ऑफ बड़ोदा, 1 एटीएम यूनाइटेड बैंक और 1 एटीएम पंजाब एंड सिंध बैंक का बरामद किया गया है.
एक ही दिन तीन थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर पैसे निकाल लिये गये थे, जिसके बाद पुलिस ने इस पर अनुसंधान शुरू किया. आजादनगर थाना क्षेत्र की सुमैया बानो कुरैशी का एटीएम बदलकर कुल 95 हजार रुपये, जुगसलाई थाना क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार रुपये और बिष्टुपुर में 54987 रुपये की निकासी की गयी थी. इस घटना के बाद जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने टीम बनायी थी, जिसके बाद इन सारे लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस टीम का नेतृत्व सीसीआर डीएसपी अनिमेश गुप्ता, आजादनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, बिष्टुपुर थाना के अवर निरीक्षक प्रभात कुमार, एमजीएम थाना क्षेत्र के संजीव कुमार झा शामिल है. इनकी मोनिटरिंग सिटी एसपी कर रहे थे.
लोगों का बदल देते थे एटीएम और पैसे निकाल लेते थे
जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि ये दोनों अपराधी पहले भी जमशेदपुर से जेल जा चुके है. इन लोगों द्वारा एटीएम के आसपास रहकर एटीएम कार्ड को बदल देते थे. किसी को मदद करने के नाम पर एटीएम लेते थे और फिर एटीएम बदल देते थे. इसके बाद असल एटीएम के जरिये पैसे की निकासी कर भाग निकलते थे. एटीएम कार्ड से खरीददारी भी ये लोग करते थे. ऐसे कई कांड का उदभेदन पुलिस ने की है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading