

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केशरदा गांव के पास एनएच पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना बीती रात की है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को क्रेन नही मिलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर एनएच पर ही खड़ा था. पश्चिम बंगाल के बागनान से नेतरहाट जा रही टूरिस्ट बस ने खड़ी ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में टूरिस्ट बस के चालक की स्टीयरिंग के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में दो यात्रियों को चोट पहुंची है. दोनों यात्रियों को बहरागोड़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर दोनों को डिसचार्ज कर दिया गया है. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बस में दबे चालक के शव को बाहर निकाल कर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृत चालक की पहचान नही हो पायी है.
