
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर के पास रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार मां-बेटा घायल हो गए. घटना के बाद कार चालक कार को तेजी से लेकर बिष्टुपुर की ओर फरार हो गया. घायलों में केएस लिंक रोड निवासी बबिता देवी और उनका बेटा ऋतुराज सिंह शामिल हैं. बबिता देवी की हालत गंभीर बतायी जाती है. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जबकि ऋतुराज को हल्की चोटें आयी हैं. घटना के संबंध में ऋतुराज ने बताया कि वह अपनी मां के साथ साकची से कदमा स्थित अपने घर की ओर जा रहा था. स्कूटी वह चला रहा था. बाग-ए-जमशेद चौक के पास पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह और उसकी मां सड़क पर ही गिर गए. महिला का इलाज टीएमएच में चल रहा है.