Jamshedpur : बिरसा नगर में छोटे भाइयों को प्रताड़ित कर रहा बड़े भाई का परिवार, एसएसपी से शिकायत

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर निवासी एक परिवार में छोटे भाइयों को बड़े भाई के परिवार द्वारा प्रताड़ित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर छोटे भाई ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है। बिरसानगर जोन नंबर-1बी से आए सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके बड़े भाई संजय श्रीवास्तव का परिवार उन्हें प्रताड़ित करता है। संजय श्रीवास्तव उनकी पत्नी सीमा श्रीवास्तव, बेटी मोनी श्रीवास्तव, बेटा सोनू सब मिलकर बात बात पर झगड़ा करते हैं। पिता टाटा मोटर्स में नौकरी करते थे। पिता के निधन के बाद उनकी नौकरी संजय श्रीवास्तव ने ले ली। वह टाटा मोटर्स में नौकरी भी कर रहे हैं। बिहार के सिवान शहर में पैतृक घर पर भी उन्होंने कब्जा कर लिया है। पैतृक घर को रेंट पर दे दिया है और उसका किराया भी वही ले रहे हैं। (नीचे भी पढ़ें)

बिरसानगर जोन नंबर-1बी वाले घर का बंटवारा नहीं कर रहे। सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घर का तीन भाइयों में बंटवारा हो जाए तो सभी लोग शांति से रहें। उनकी पत्नी सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि जिस कुंए से वह लोग नहाते हैं। उसी में संजय श्रीवास्तव अपनी नाली का गंदा पानी डालते हैं। उनसे कई बार कहा गया कि बाहर नाले में नाली को जोड़ दीजिए। लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। गंदा पानी जाने से कुएं का पानी बदबूदार हो गया है। इसी से सभी पानी पीते हैं। ने बताया कि संजय श्रीवास्तव ने उन लोगों को घर खाली करने का नोटिस भी भेजा है। गौरतलब है कि मंगलवार को संजय श्रीवास्तव की मां प्रभादेवी एसएसपी ऑफिस आई थीं। उन्होंने अपने दोनों छोटे बेटे सुरेश श्रीवास्तव और सुनील श्रीवास्तव की शिकायत की थी और कहा था कि यह दोनों भाई उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और शौचालय नहीं बनने दे रहे हैं। इसी के बाद दोनों छोटे भाई बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत की।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!