Jamshedpur : मानगो में घर से टिफिन पहुंचाने दुकान गया बालक लापता, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

राशिफल

जमशेदपुर : मानगो महावीर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र ठाकुर का 13 वर्षीय पुत्र पवन ठाकुर 16 अगस्त की दोपहर महावीर कॉलोनी से अपने पिता की जवाहर नगर रोड नंबर 6 स्थित दुकान में टिफिन पहुंचाने गया था. उसके बाद वह अबतक लौट कर नहीं आया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पवन के घर भाजपा नेता विकास सिंह एवं उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान पहुंचे. विकास सिंह में मानगो थाने के प्रभारी से बात की. मानगो थाना के प्रभारी ने बताया कि बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. मानगो थाना से पता चला है कि सीसीटीवी कैमरे में वह जवाहर नगर रोड नंबर 4 के पास अंतिम बार पवन को देखा गया. पवन अमर ज्योति विद्यालय का छात्र है. पुलिस पवन की मोबाइल से कॉल डिटेल एवं लोकेशन निकालने का प्रयास कर रही है. मौके पर उपस्थित नाई समाज के अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय जाने की बात कही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!