जमशेदपुर : टेल्को में दंगा फैलाने के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी पुलिस

राशिफल

झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण भी टेल्को में हुए उत्पात की खबर पाकर आ गयी थी. उनका इस तरह अभिवादन किया सिटी एसपी ने.

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझाड़ में सोमवार को दंगा फैलाने का प्रयास करने के आरोपियों के खिलाफ टेल्को पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. टेल्को पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक अलग से मामला दर्ज करेगी. इसके अलावा अगर बस्ती के लोग मामला दर्ज करना चाहे तो करा सकते हैं. पुलिस का कहना है कि सुबह तक किसी ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अभी मोहर्रम जुलूस में व्यस्त है. आरोपियों के खिलाफ बुधवार को पुलिस कार्रवाई करेगी.

भाजपाइयों ने बनाया है दबाव
घटना के बाद पूरे मामले में भाजपाइयों ने टेल्को पुलिस पर दबाव बनाए हुए है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे. सोमवार की हुई घटना के बाद आसपास का माहौल काफी बिगड़ा हुआ है. लोग डरे हुए हैं. घटना को लेकर तरह तरह की बातें हो रही है.

हंगामा के बाद पुलिस ने दुकानों को कराया बंद.

दो गुटों में बंटे लोग अपने स्तर से बना रहे हैं रणनीति
घटना के बाद दो गुटों में बटे लोग अपने स्तर से पूरे मामले में रणनीति बना रहे हैं. उसको लेकर मंगलवार को दोनों गुटों में अलग-अलग बैठक की है. गुप्त रूप से हुई बैठक की जानकारी पुलिस को भी है. पुलिस अब इंतजार कर रही है कि कोई उपद्रव फैलाने का प्रयास करें.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!