

धालभूमगढ़ : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ के पास पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी एक बाइक सवार शुभजीत नामता युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शुभजीत नामता रेलवे के थर्ड लाईन के कार्य में काम करता है. वह सोमवार को बाइक संख्या (जेएच 05 बीएल 3305) से कार्यस्थल जा रहा था. (नीचे और पढ़ें)


इसी बीच बाइक अनियंत्रित होने से सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे से वह टकरा गया, जिससे वह बाइक समेत सड़क से दूर झाड़ी में जा गिरा और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर धालभूमगढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]