क्राइमjamshedpur mgm hospital theft - एमजीएम में चोरो का आतंक, महिला का...
spot_img

jamshedpur mgm hospital theft – एमजीएम में चोरो का आतंक, महिला का पर्स लेकर भागा चोर

राशिफल

जमशेदपुर : कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था को चोरों ने फिर से धत्ता बताते हुए एक महिला का पर्स ले उड़े. हताश- परेशान महिला ने सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों को जमकर खरी- खोटी सुनाई. महिला का नाम लक्ष्मी है और वह कदमा की रहनेवाली है. अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला ने बताया कि अपने बेटे के बेड के पास पर्स रखकर वह शौच के लिए गई थी. (नीचे भी पढ़े )

वापस लौटने पर देखा कि उसका पर्स गायब है. पर्स में क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और पांच- छह हजार रुपए नगद थे. महिला ने बताया कि इसकी शिकायत करने पर होमगार्ड वाले सहयोग करने के बजाय उल्टा उसी को दोषी ठहरा रहे हैं. मामला चाहे जो हो एमजीएम अस्पताल की बदहाली और लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!