स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1657-शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी संभाजी का जन्म हुआ था.
1879-थॉमस एडिसन में यूरोप की एडिसन टेलीफोन कंपनी से जुड़े थे.
1923-भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक मृणाल सेन का जन्म हुआ था.
1923-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एन. जी. चन्दावरकर का निधन हुआ था.
1944-ब्रिटिश सैनिकों नें कोहिमा पर कब्जा किया था.
1948-इजराइल ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी.
1963-कुवैत में संयुक्त राष्ट्र का 111वां सदस्य बनाया गया था.
1973-अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सेनाओं में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी थी.
1978-प्रसिद्ध नाटककार जगदीशचन्द्र माथुर का निधन हुआ था.
1981-नासा ने स्पेश व्हिकल S-192 लांच किया था.
1981-भारतीय आविष्कारक और कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रणव मिस्त्री का जन्म हुआ था.
1984-फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का आज जन्म हुआ था.
2006-न्यूयार्क टाइम्स के प्रबंध सम्पादक और पुलित्जर पुरस्कार विजेता ए.एम.रोसेंथल का निधन हुआ था.
2010-भारत-रूस के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हाइड्रोकार्बन, व्यापार एवं निवेश आदि में कुल 22 समझौते हुए थे.
2011-किसान नेता महेन्द्र सिंह टिकैत का निधन हुआ था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading