कंपनी एंड ट्रेड यूनियनjamshedpur-electricity-tarif-hearing-जमशेदपुर और आदित्यपुर में बिजली आपूर्ति को लेकर टाटा स्टील के आवेदन...
spot_img

jamshedpur-electricity-tarif-hearing-जमशेदपुर और आदित्यपुर में बिजली आपूर्ति को लेकर टाटा स्टील के आवेदन की हुई सुनवाई, जनता बोली-रेवड़ी या मुफ्त में नहीं चाहिए, लेकिन इतना भी भार मत डालिये कि बिजली का उपयोग ही नहीं कर सके-देखिये-video, झारखंड नियामक आयोग 45 दिनों में लेगा नये टैरिफ को लेकर फैसला-video-देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर और आदित्यपुर में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल ने भी अपना दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इसको लेकर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग में आवेदन दिया गया था, जिसके तहत 2021 से 2026 तक का नया टैरिफ लागू करने की मांग की गयी है. इसके तहत जमशेदपुर के बिजली दर को बढ़ाने के लिए बुधवार को जमशेदपुर के ट्यूब रिक्रिएशन क्लब में जनसुनवाई हुई. इस जनसुनवाई के दौरान टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल और टाटा पावर के अधिकारियों के अलावा अन्य जनता भी मौजूद थे. इस दौरान आयोग के सदस्य महेंद्र प्रसाद, सदस्य सचिव अतुल कुमार ने जनसुनवाई को संपादित कराया. इस दौरान लोगों ने कहा कि उनको मुफ्त की सुविधाएं तो नहीं चाहिए, लेकिन उन पर इतना भी बोझ नहीं डाल दिया जाये कि वे लोग पैसा का भुगतान नहीं कर सके. घरेलू उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया. वैसे कई लोगों ने बिजली की व्यवस्था की तारीफ भी की. इस दौरान सदस्य सचिव अतुल कुमार ने बताया कि 45 दिनों के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिजली का टैरिफ बढ़ना है या नहीं बढ़ना, इस पर फैसला लिया जायेगा. इस दौरान उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया. (नीचे देखे पूरी खबर और वीडियो)

टाटा पावर और टाटा स्टील यूआइएसएल की भी होगी सुनवाई
टाटा पावर ने भी अपने नये दर का प्रस्ताव दिया है, जिस पर 23 अगस्त दोपहर 2.30 बजे गोलमुरी क्लब में सुनवाई होगी. इसी तरह टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के प्रस्ताव पर सरायकेला-खरसावां जिले के नये टैरिफ पर आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में सुनवाई होगी. (नीचे देखे पूरी खबर और वीडियो)

जमशेदपुर के लिए टाटा स्टील का टैरिफ एक नजर में (घरेलू बिजली)
बिजली की खपत : पुराना फिक्स चार्ज : पुराना एनर्जी चार्ज : नया फिक्स चार्ज : नया एनर्जी चार्ज
100 यूनिट तक : 20 रुपये : 2.60 रुपये किलोवाट : 25 रुपये : 3.25 रुपये किलोवाट
100 यूनिट से ऊपर : 50 रुपये : 4.55 रुपये किलोवाट : 55 रुपये : 6.00 रुपये
घरेलू हाइटेंशन लाइन : 60 रुपये : 4.20 रुपये : 65 रुपये : 5.10 रुपये
सिंचाई कार्य के लिए : 20 रुपये : 4.50 रुपये : 50 रुपये : 6.00 रुपये
कॉमर्शियल सर्विसेज : 100 रुपये : 5.25 रुपये : 110 रुपये : 5.75 रुपये
इंडस्ट्रियल सर्विसेज लो टेंशन : 130 रुपये : 5 रुपये : 110 रुपये : 5.75 रुपये
इंडस्ट्रियल सर्विसेज हाइ टेंशन : 350 रुपये : 5.85 रुपये : 385 रुपये : 6.45 रुपये

Must Read

Related Articles

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading