कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-motors-टाटा मोटर्स कम्यूनिटी सर्विस के कर्मचारियों का हुआ बोनस समझौता, टाटा मोटर्स...
spot_img

tata-motors-टाटा मोटर्स कम्यूनिटी सर्विस के कर्मचारियों का हुआ बोनस समझौता, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का कंपनी के भीतर और बाहर जोरदार स्वागत

राशिफल

बोनस समझौता का दृष्य.

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कम्यूनिटी सर्विस के कर्मचारियों की बोनस समझौता सोमवार को सम्पन्न हुई. इस समझौता में यूनियन प्रतिनिधि के तौर पर अस्सिस्टेंट जेनेरल सेक्रेट्री अजय भगत, उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा साथ ही साथ कम्यूनिटी सर्विस यूनियन के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी सनातन नाग, अध्यक्ष दीपक सांडिल, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध बनर्जी और रामकृष्ण गोप शामिल हुए. प्रबंधन की ओर से अचिंतन सिंह, केशव मणि, गुरु त्रिपाठी सम्मलित हुए। बोनस के रूप में 11725 की राशि दी जाने का समझौता हुआ.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का बेहतर समझौता के लिए स्वागत
टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री का मजदूरों द्वारा जोरदार स्वागत प्लांट के अंदर में हुआ एक्सल डिवीजन के रियर एक्सल, फ्रंट एक्सल और प्लांट वन में अध्यक्ष महामंत्री का जोरदार स्वागत हुआ. लोगों का स्वागत को सुविचार करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि जो समझौता है, बोनस का या फिर स्थायीकरण का या भविष्य को देखकर ही हो पाया है. हम सबको बेहतर से बेहतर योगदान देकर बीएस 6 गाड़ी को सफल करना है. भारत का नंबर वन करना है. प्लांट वन का योगदान सबसे अहम रहता है. साथ ही साथ टाटा मोटर्स के मजदूर अन्य जगहों से ज्यादा लगनशील, ज्यादा प्रयत्नशील और ज्यादा मेहनती हैं. साथ ही साथ सब लोगों का यूनियन पर जो विश्वास है या निश्चित तौर पर भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए हम लोगों को प्रेरित करता रहेगा. अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा रियर एक्सल, फ्रंट एक्सल और पूरा गाड़ी प्लांट वन से बनती है. हम लोगों को गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखना होगा क्योंकि बीएस 6 में वैसी कंपनियों से हमारी स्पर्धा है, जो ऑलरेडी बाजार में पहले से बीएस सिक्स पर काम कर चुकी है. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोग क्वालिटी के साथ गाड़ी बनाएंगे और भारत की नंबर वन वह कल फैक्ट्री के रूप में टाटा मोटर्स भर कर आएगी मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ ने किया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]
Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading