जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को जमशेदपुर के जुगसलाई रोड ओवरब्रिज का उदघाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव ने रेलवे के इंजीनियर समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ जुगसलाई ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. ब्रिज के दोनों छोर पर काम अधूरा देखकर उपायुक्त भड़क गयी और जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. रेलवे ओवरब्रिज के दोनों छोर पर होटल और खटाल के आसपास लगे कचड़े को हटाने का निर्देश दिया. जमशेदपुर जिला के अधिकारियों ने पैदल ही पूरे ओवरब्रिज इलाके का जायजा लिया. ओवरब्रिज के दोनों ओर खटाल और होटल समेत अन्य अतिक्रमण को 24 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश दिया.(नीचे भी पढ़े)
विदित हो कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन 31 जनवरी को मुख्यमंत्री को करना है. इस बाबत जमशेदपुर जिला प्रशासन ने ओवरब्रिज के आसपास लगे अतिक्रमण को हटाना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. इस दौरान वहां के अप्रोच पर लगे सारे ठेले और दुकानों को हटाने का आदेश भी दिया गया. इस दौरान ठेकेदारों को भी फटकार लगायी गयी. इस मौके पर जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार, एडीएम नंद किशोर लाल, एसडीओ पीयूष सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के स्पेशल आफिसर संजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.